अमेजन-फ्लिपकार्ट पर धुआंधार बिक रहा यह फ़ोन, कीमत 1500 रु से भी कम

नोकिआ का एक शानदार फीचर फ़ोन जिसका नाम nokia 106 है वह फिलहाल अमेजन और फ्लिपकार्ट पर काफी धड़ल्ले से बिक रहा है. आपको बतादे कि इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Nokia.com पर लिस्ट कर दिया गया है. यह फ़ोन जियो फोन को भी टक्कर देता हुआ नजर आ रहा है. इसकी कीमत भी काफी कम है. 

TRAI की रिपोर्ट से सहमी सभी कंपनियां, JIO ने एक माह में जोड़े 1 करोड़ से अधिक ग्राहक

बता दें कि नोकिया 106 की भारत में बिक्री शुरू हो चुकी हैं और आप इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह आपको 1299 रूपये में मिलेगा. वहीं फ्लिपकार्ट इसे 1309 रूपये और अमेजन पर इसे 1479 रूपये में बेच रही हैं. 

Asus ने घटाई इस धाकड़ फ़ोन की कीमत, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

Nokia 106 फ़ोन में 1.8 इंच QQVGA (160x120 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है. जबकि इसमें आपको 4MB रैम और 4MB स्टोरेज मिलेगी. यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक, FM रेडियो और LED फ्लैश लाइटभी इसमें मिलेगी. साथ ही इस फ़ोन में पावर के लिए 800mAh की बैटरी दी गयी है. इसे लेकर कंपनी का कहना है कि फोन सिंगल चार्ज करने पर 21 दिनों तक का स्टैंडबाय और 15 घंटे का टॉकटाइम प्रदान करता हैं. 

 

 

वीवो कार्निवल सेल : इस धाकड़ फ़ोन पर मिल रही है पूरी 13,000 रूपए की छूट

इस शानदार अंदाज में Huawei Y5 Lite ने दी दस्तक, कीमत है काफी कम

Oppo ने उतारा R17 Pro का किंग ऑफ ग्लोरी एडिशन, जानिए कीमत और फीचर्स

Related News