नोकिया ने लांच किया नोकिया 3.1 स्मार्टफोन

दिल्ली: मोबाइल के बढ़ते बाजार में स्मार्ट फोन कंपनी नोकिया ने 3.1 और नोकिया 5.1 को  भारतीय बाजार में लांच कर  दिया है. ये स्मार्टफोन्स बजट कीमत से लेकर मिड-रेंज तक की कीमत के साथ हैं, जिनमें से नोकिया 3.1 की कीमत लगभग 10,870 रुपए बताई  जा रही है. 

 

नोकिया के इस मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ है. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए है जो कि f/2.0 अपर्चर और 84.6 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

नोकिया ने इस स्मार्टफोन में  5.2 इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1440 x 720 पिक्सल्स का है. स्मार्टफोन 1.5GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6750N प्रोसेसर से लैस है. स्टोरेज के लिए इसमें 2जीबी/3जीबी रैम व 16जीबी/32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इस स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 2990mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल  सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटुथ 4.1, GPS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, FM रेडियो भी दिया गया है.

भारत में फैनज़ार्ट लाया प्रीमियम मिस्ट फैन

साउंड वन ने लांच किया नया वायरलेस स्पीकर

शाओमी ने लांच किए सस्ते टीवी

 

Related News