NOKIA 3, 5 और 6 स्मार्टफोन भारत में हुए लांच

एक लम्बे इंतजार के बाद विश्व की प्रमुख मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया ने अपने Nokia 3, Nokia 5 अौर Nokia 6 एंड्राइड स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है. Nokia 6 हैंडसेट की कीमत14,999 रुपए, Nokia 5 की कीमत 12,899 रुपए है व Nokia 3 की कीमत 9,499 रुपए बतायी गयी है. इनकी बिक्री के बारे में भी कंपनी द्वारा खुलासा कर दिया गया है. जिसमे Nokia 5 और Nokia 3 को ऑफलाइन स्टोर में बेचा जाएगा जिसमे नोकिया 3 की बिक्री 16 जून से शुरू हो जाएगी. नोकिया 5 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 7 जुलाई से शुरू होगी. वही Nokia 6 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध करवाया जायेगा. Nokia 6 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से शुरू होंगे. 

बता दे कि एचएमडी ग्लोबल नोकिया द्वारा Nokia 3, 5 और 6 को लांच करने के साथ भारतीय यूज़र्स का इंतजार भी खत्म हो गया है. भारतीय यूज़र्स द्वारा नोकिया के इन स्मार्टफोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. वही बताया गया था कि इन्हे 13 जून को लांच कर दिया जायेगा, जिसके चलते इन्हे आज लांच कर दिया है. जिसे भारतीय यूज़र्स जल्दी ही खरीद सकेंगे.

इससे पहले नोकिया अपने फीचर फ़ोन नोकिया 3310 को नए अवतार में लांच कर चुकी है. वही नोकिया 6 को सबसे पहले चीन में लांच करने के साथ मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में पेश किया गया था. जिसके बाद अब भारत में भी इसे अन्य दो एंड्राइड स्मार्टफोन के साथ लांच कर दिया है. 

Sony Xperia XZ Premium स्मार्टफोन हुआ उपलब्ध

30 जून को लांच हो सकता है Motorola का Moto X4 स्मार्टफोन

Nubia Z17 Mini स्मार्टफोन में दिए गए है यह खास फीचर्स, बिक्री हुई शुरू

New Honor 9 स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन, जाने !

 

Related News