Nokia 3310 (2017) के लिए इंतज़ार की घड़ियाँ हुई ख़त्म !

नोकिआ ब्रांड का अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में तो आगमन हो गया है लेकिन भारत में इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. ऐसा लगता है की इन्तज़ार कि घड़ियाँ खत्म हो गयी है.

नोकिआ ब्रान्ड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HDM ग्लोबल 8 मई को इसके बारे में खुलासा कर सकती है. कि नोकिआ ब्रांड का फ़ोन मार्केट में कब तक लांच हो सकता है. आपको बता दे अंतर्राष्ट्रीय लांच इवेंट में कंपनी के द्वारा बताया भी गया.

कंपनी का लक्ष्य 2017 के तिमाही  में भारतीय मार्केट में वापसी करने का है.MWC इवेंट के दौरान HDM ग्लोबल के भारत में वाईस प्रेजिडेंट अजय महेता कि द्वारा बताया गया है कि ऐंड्रोइड फोन भारत में  मई के अंत में या जून की शुरुवात में आ सकता है.

उनके द्वारा यह भी संकेत दिया गया है कि भारत में नई नोकिआ 3310 2017 तक भारत में पहुंचाया जा सकता है. मेहता के द्वारा यह भी बताया गया है कि ऑनलाइन एव ऑफलाइन दोनों ही चैनेलो पर इसको लांच करने किया जायेगा. कंपनी मेक इन इंडिया विकल्प के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 

Zopo के स्मार्टफोन m5 के फीचर !

Zopo के इस फ़ोन में है फोटोग्राफी के लिए खास !

Facebook पर इंस्टेंट गेम्स फीचर के लिए तैयार हो जाओ !

Facebook मैसेंजर इंस्टेंट गेम फीचर में यह गेम होगा!

फेसबुक 2017 में 19 हज़ार करोड़ के फायदे और 8 करोड़ नए यूजर के साथ !

 

Related News