Nokia का ये स्मार्टफोन Redmi और Realme की बादशाहत को करेगा चैलेंज

भारतीय बाजार में एंड्रॉइड स्मार्टफोन के आने से पहले Nokia के मोबाइल फोन का राज था. लेकिन, एंड्रॉइड स्मार्टफोन का दौर जैसे-जैसे शुरू हुआ Nokia भारतीय बाजार से बाहर होती चली गई. लेकिन Nokia ने करीब तीन साल पहले एक बार फिर से भारतीय बाजार में एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ वापस आई. HMD Global ने Nokia को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के साथ कई बजट स्मार्टफोन के साथ फिर से वापसी की. Nokia 8 फ्लैगशिप डिवाइस की लिस्ट में 2017 की सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक था. कई स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में पिछले साल Nokia ने लॉन्च किए. आइये आगे जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

'मदर्स डे' के मौके पर अपनी माँ को दे ये ख़ास गिफ्ट

Nokia 4.2, Nokia 3.2, Nokia 1 Plus और Nokia 9 Pureview को इस साल फरवरी में आयोजित MWC 2019 में Nokia ने पेश किया था. इन चारों स्मार्टफोन्स में से Nokia 4.2 को पिछले सप्ताह भारत में Rs 10,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है. क्या Nokia 4.2 भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों Redmi और Realme के बजट रेंज के स्मार्टफोन की बादशाहत को चुनौती दे पाएगा? इस रिव्यू में मैं आपको Nokia 4.2 के उन फीचर्स के बारे में बताउंंगा जो इसे अन्य स्मार्टफोन से इस रेंज में मिलने वाले फोन से अलग बनाता है.

Asus zenfone 6 का वीडियो आया सामने, जानिए खासियत

अगर बात करें Nokia 4.2 के परफॉर्मेंस के बारे मे तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है. फोन एक ही मेमोरी वेरिएंट 3GB+32GB में आता है. इसकी इंटरनल मेमोरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ा सकते हैं. फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ दिया गया है. फोन 4G VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है.इस बजट रेंज में मिलने वाले आपको 4GB+64GB का कन्फिग्यूरेशन अन्य स्मार्टफोन में मिल जाता है.

Vivo Y15 जल्द होगा लॉन्च, जानिए अन्य फीचर

Realme X स्मार्टफोन इन संभावित फीचर के साथ हो सकता है लॉन्च

ये है बहुत कम कीमत में बेस्ट लैपटॉप

Related News