भारतीय यूजर्स के लिए HMD Global ने Nokia 5.1 and Nokia 3.1 में अप्रैल 2019 का एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच अपडेट रोलआउट कर दिया है. यूजर्स को यह अपडेट रिसीव होना भी शुरू हो गया है. जो Nokia 3.1 Plus फोन्स एंड्रॉइड पाई पर काम कर रहे हैं उन्हें यह अपडेट दिया जा रहा है. वहीं, जो यूनिट्स एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 पर काम कर रही हैं उन्हें कुछ ही समय पहले लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट दे दिया गया है. भारतीय यूजर्स के लिए भी यह अपडेट मिलना शुरू हो गया है.
इसमें अप्रैल 2019 एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच Nokia 3.1 Plus की अपडेट का साइज 86.7 MB है. वहीं, Nokia 5.1 की बात करें तो इसका अपडेट साइज 111 MB है. इस अपडेट को फेजेज में रोलआउट किया जा रहा है. ऐसे में आपके फोन में इसे आने में कुछ समय लग सकता है. वैसे तो यूजर्स को डाउनलोड का प्रोम्प्ट आ जाएगा लेकिन अगर यह प्रोम्प्ट नहीं आता है तो आप सेटिंग्स पर जाकर सिस्टम अपडेट्स पर टैप कर चेक कर सकते हैं. इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है कि Nokia 3.1 Plus और Nokia 5.1 के अन्य देशों के यूजर्स को यह अपडेट कब तक मिलेगा. यह सिक्योरिटी स्तर पर कई कमियों को अप्रैल 2019 एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच अपडेट के साथ दूर करेगा.
यह अपडेट Galaxy J8 का 1.2 जीबी का है. इसमें नया One UI इंटरफेस दिया जाएगा. साथ ही लेटेस्ट एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच भी उपलब्ध कराया जाएगा. Galaxy J8 यूजर्स डाउनलोड अपडेट्स मैनुअली ऑप्शन में जाकर इस अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं. अगर आप इस अपडेट को वाई-फाई कनेक्शन पर डाउनलोड करते हैं तो ज्यादा बेहतर है. वहीं, आपके फोन की बैटरी 30 फीसद चार्ज होनी भी आवश्यक है. कुछ समय इस अपडेट में लग सकता है.