भारत में जल्द दस्तक देगा Nokia 5.3, कंंपनी ने जारी किया टीजर

फ़िनलैंड की जानी मानी मशहूर कंपनी Nokia के स्मार्टफोन Nokia 5.3 का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है कि यह स्मार्टफोन अब शीघ्र देश में पेश किया जाएगा. वैसे बता दें कि कंपनी अपनी इंडियन पोर्टल पर इसे पहले ही लिस्ट कर चुकी है, जहां इसके करीब सभी स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है. किन्तु इसका रेट और उपलब्धता के बारे में जानने के जानने के लिए इसके आधिकारिक पेश की प्रतीक्षा करनी होगी. ये प्रतीक्षा अब ज्यादा लंबा नहीं होगा, क्योंकि कंपनी ने Nokia 5.3 को लेकर न्यू टीजर जारी किया है. 

Nokia India के ट्विटर अकाउंट पर जारी किए गए टीजर में अंकित किया है कि 'ready to capture the right moment' तथा Nokia 5.3 coming soon'. इससे साफ़ होता है कि Nokia 5.3 देश में जल्द ही पेश होने वाला है. हालांकि अभी तक इसकी पेश डेट का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि कंपनी ग्लोबल बाजार में इस स्मार्टफोन की घोषणा कर चुकी है, तथा ग्लोबली इसका दाम EUR 189 यानि लगभग 15,200 रुपये है. आशा है कि इसी दाम के आस-पास यह देश में भी दस्तक देगा. 

Nokia 5.3 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, तथा इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है. यह स्मार्टफोन 4,000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो कि AI-assisted Adaptive बैटरी होगी. एंड्राइड 10 पर आधारित इस मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज विकल्प 3GB + 64GB, 4GB + 64GB और 6GB + 64GB में पेश किया जाएगा. इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 512GB तक बढ़ाई जा सकती है. इसी के साथ ये फ़ोन बेहद ही शानदार है.

Lenovo का नया लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

Samsung Galaxy M01 की ​कीमत में आई भारी गिरावट, जानें पूरी डिटेल्स

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत से होना चाहिए काम: आयुष्मान खुराना

Related News