दुनियाभर में अपने कई दमदार स्मार्टफोन के जरिए एक अलग ही पहचान बना चुकी शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया जल्द ही एक बड़ा धमाका कर सकती है. हाल ही में इसके एक आने वाले स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां सामने आई है. आपको बता दें कि कंपनी अब अपनी 6 सीरीज में नए फ़ोन फ़ोन को लाने वाली है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब Nokia 6.2 के भी लीक आने शुरू हो गए हैं. हाल ही में एक ट्विटर लीक्सटर Leaks Nokia के ट्विट के मुताबिक, नोकिया 6.2 में 6.2-इंच डिस्प्ले होगी और इतना ही नहीं ट्विट में स्मार्टफोन से जुड़ी कई स्पसिफिकेशन्स भी सामने आई है. ट्विट के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.2-इंच डिस्प्ले होगी और साथ ही इसमें 2-10 के नए ट्रेंड के हिसाब से पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. साथ ही जानकार यह भी मिली है कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 632 SoC दिया गया है और यह 4 जीबी रैम या 6 जीबी रैम के साथ दस्तक दे सकता है. जबकि फ़ोन में रियर में 16-मेगापिक्सल कैमरा Zeiss ऑप्टिक्स के साथ होगा. साथ ह ेकहा यह भी जा रहा है कि इस फ़ोन में कंपनी OZO ऑडियो फीचर भी देगी. खबर है कि इसे फरवरी तक पेश किया जा सकता है. बम्पर फायदा उठाने का आज अंतिम मौका, फ्लिपकार्ट इस फोन पर दे रही 8 हजार रु की छूट झूम उठे शाओमी ग्राहक, अब इस दमदार फ़ोन की क़ीमत में हुई कटौती OPPO के सबसे धाकड़ स्मार्टफोन में से एक A7, ऐसे खरीद सकते हैं आप BSNL ने पेश किए 2 धाकड़ प्लान, 1 बार रिचार्ज कराए और सालभर फायदा उठाएं