अपने शानदार स्मार्टफोन के लिए पहचानी जाने वाली शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक बड़े खुशखबर है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने घोषणा की है कि नोकिया 6.1 को एंड्राडय 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) मिलना शुरू हो गया है. इस दिन हिंदुस्तान में कदम रखेगा Redmi Note 6 Pro, बाजार में ऐसे करेगा राज नोकिया 6.1 यूजर्स के लिए यह एक बड़ी खबर है. बता दें कि एचएमडी का यह दूसरा स्मार्टफोन है, जिसे एंड्रायड पाई प्राप्त हुआ है, जो एंड्रायड ओएस का 9वां प्रमुख अपडेट और 16वां संस्करण बताया जता है. हाल ही में कंपनी ने मंगलवार देर रात एक बयान में कहा, "नोकिया 6.1 को गूगल ने एंड्रायड वन परिवार के लिए चुना है, इसलिए इस फोन के यूजर्स को 'एप्स एक्शंस' का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलता है. 10 फीसदी छूट के साथ बिक रहा यह शानदार स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट से ऐसे उठाएं फायदा आपको इस बात से अवगत करा दें कि यह फीचर केवल एंड्रायड वन और गूगल पिक्सल डिवाइसों को ही उपलब्ध कराया जाता है. इस 'एप्स एक्शंस' से यूजर्स को तेजी से चीजें करने में मदद मिलती हैं. एंड्रायड पाई में कई लाभकारी फीचर्स मौजूद हैं, जिनमें एडैप्टिव ब्राइटनेस एक है, जो यूजर्स की पसंद की ब्राइटनेस भांप लेता है और उसे खुद से सेट भी करने में यह सक्षम है. OPPO 22 नवंबर को पेश करेंगी अपना नया स्मार्टफोन, जानिए खासियत ? भारत के इस शहर में intel ने किया नया कारनामा, 44 एकड़ में फैला है डिजाइन सेंटर कीमत की खबर नहीं, लॉन्च हुआ दुनिया का पहला दो डिस्प्ले नॉच वाला स्मार्टफोन Realme उतारेंगी अपना पांचवा स्मार्टफोन, लीक हुई सभी जानकारियां भारत में शुरू हुई OnePlus 6T के नए एडिशन की बिक्री, मिल रहे हैं ये दमदार फीचर्स