विश्व की प्रमुख मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया ने अपने एंड्राइड स्मार्टफोन Nokia 3, Nokia 5 अौर Nokia 6 को भारत में लांच किए था. Nokia 6 हैंडसेट की कीमत14,999 रुपए, Nokia 5 की कीमत 12,899 रुपए है व Nokia 3 की कीमत 9,499 रुपए बतायी गयी है. वही हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि नोकिया 6 के रजिस्ट्रेशन अमेज़न इंडिया पर शुरू हो चुके है. जिस पर कई ऑफर दिए जा रहे है. आप अमेज़न इंडिया पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हो. Nokia 6 पर ऑफर - Nokia 6 स्मार्टफोन को अमेज़न पर बेचा जायेगा जिसमे इस स्मार्टफोन पर अमेज़न पे से भुगतान करने पर 1,000 रुपए का अमेज़न पे बैलेंस कैशबैक के तौर पर दिया जायेगा. इसकी खरीदी पर किंडल ईबुक पर 80 फीसदी डिस्काउंट, वोडाफोन ग्राहकों को 249 रुपये के रीचार्ज पर 10 जीबी डेटा, 2500 रुपए का Makemytrip.com का कूपन दिया जायेगा. जिसमे 1,800 रुपए तक की होटल बुकिंग पर छूट के साथ 700 रुपए तक की छूट फ्लाइट बुकिंग में ऑफर के तहत पायी जा सकती है. NOKIA 6 के स्पेसिफिकेशन - Nokia 6 में 5.5 इंच की IPS (1080×1920) पिक्सल रिजॉल्यूशन को स्पोर्ट करने वाली 2.5D फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद है जिस पर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर काम करने वाले फोन के 4 जी.बी. रैम व 64 जी.बी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. कैमरे की बात की जाए तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. यह फ़ोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है इसमें 3,000 एम.ए.एच की बैटरी दी गई है. Micromax Selfie 2 स्मार्टफोन मंगलवार को होगा बिक्री के लिए उपलब्ध Gionee का नया स्मार्टफोन लांच हुआ जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन ड्यूल कैमरा के साथ दिया गया है HONOR 6X स्मार्टफोन 10,000 के पार हुई Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus के रजिस्ट्रेशन फुल स्क्रीन डिसप्ले के साथ लांच हो सकता है Huawei का यह दमदार स्मार्टफोन