हाल में नोकिया ने अपनी धमाकेदार पेशकश के साथ जहा अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 6 को लांच कर दिया है. वही अब इसके बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी सामने आयी है. जिसमे पता चला है की इसकी बिक्री होने से पहले ही इसके चाहने वालो की होड़ लग गयी है. नोकिया 6 के इस स्मार्टफोन के ingdong (JD.com) पर प्री-रिजेस्ट्रेशन्स शुरू हो गए है. जिसमे बताया गया है कि सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही इस स्मार्टफोन के 2,50,000 रजिस्ट्रेशन हो गए है. इस स्मार्टफोन की कीमत 1699 CNY ( 16,750 रुपए) होने के साथ रजिस्ट्रेशन CNY 66 (करीब 653 रुपए) में हो रहा है. इसकी बिक्री 19 जनवरी से चीन में शुरू की जाएगी. Nokia 6 में 5.5 इंच की IPS (1080×1920) पिक्सल रिजॉल्यूशन को स्पोर्ट करने वाली 2.5D फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है.इसके साथ ही डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दिया गया है. इसके साथ ही कुअलकम स्नैपड्रैगन 430 अॉक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी LPPDDR3 रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, एंड्रॉयड 7.0 नूगा आदि दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, इसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 32 दिनों का स्टैंडबाई टाइम और 18 घंटों का 3जी टॉक टाइम देगी. नोकिया 6 एक 4जी इनेबल स्मार्टफोन है जिसमे ब्लूटूथ v4.1, Wi-Fi, GPS और USB-OTG आदि फीचर्स उपलब्ध है. जानिए नोकिया-6 एंड्रॉयड फोन भारत में मिलेगा या नहीं ? Nokia अपने 7 स्मार्टफोन के साथ करेगी धमाकेदार एंट्री