आज से दो दिनों के बाद यानी 16 अक्टूबर को नोकिया अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Nokia 7.1 Plus को लॉन्च करने जा रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह स्मार्टफोन इसी महीने में लॉन्च हुए Nokia 7.1 का अपग्रेडेड वर्जन हैं इसमे आपको नॉच डिस्प्ले मिलेगा. हालांकि इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चाइना में लॉन्च किया जाएगा. फिर यह ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता हैं. इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर शाओमी के मी8 एसई से होगी. तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डाल लेते हैं. Nokia 7.1 Plus के स्पेसिफिकेशन.... आपको बता दें कि nokia के इस फोन में 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई हैं जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19:9 का हैं. इसके अलावा 6 जीबी की रैम ओर 128 जीबी की रोम दी गई हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 2.2GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता हैं जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करने में सक्षम हैं. वहीं बात फोटोग्राफी की करें तो इसके लिए फ़ोन में 12+13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा मिल जाता हैं तो वही सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें मौजूद हैं. जबकि पॉवर बैकअप के लिए 3,400mAh की बैटरी दी गई हैं जो क्वॉलकॉम का क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता हैं. कीमत... बात करें इसकी कीमत के तो एक अनुमान के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये तक हो सकती है. यह भी पढ़ें... AMAZON-FLIPKART सेल अंतिम चरण में, अब भी मिल रहा TV और स्मार्टफोन पर भारी-भरकम डिस्काउंट भारतीयों के लिए गूगल ने पेश की अपनी नई सुविधा BSNL का नया धमाका, महज 9 रु में छप्पड़फाड़ अनलिमिटेड सुविधा आपके बजट में नहीं हैं iphone, लेकिन...यहां से खरीदा तो मिलेगा छप्पड़फाड़ डिस्काउंट