NOKIA के इस फ़ोन में हैं कुछ ख़ास, देखते ही आ जाएगी केले की याद, कीमत इतनी कि...

जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी nokia ने बाजार में अपना एक दमदार फ़ोन पेश किया है. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन काफी अजीब है. कंपनी ने इस फ़ोन को Nokia 8110 नाम दिया है. ख़ास बात यह है कि कंपनी का यह फ़ोन केले आकार का है. बता दें कि नोकिया ने यह फोन पहले इस साल हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था. नोकिया के इस फीचर फोन में यूजर्स WhatsApp, YouTube और Facebook भी चलाया जा सकता है. 

4 हजार रु से भी कम कीमत में धाँसू स्मार्टफोन, साथ ही पाएं 2200 रु का कैशबैक

इतना ही नहीं इस फ़ोन में खास बात यह है कि इसमें स्नेक गेम भी दिया गया है. इस फोन में 'स्लाइड टू ऑन्सर' और 'स्लाइड टू कैंसल' का भी फंक्शन है. बता दें कि इसकी कीमत मात्र 5,999 रुपये रखी गई है. आप इसे बनाना येलो और ट्रेडिशनल ब्लैक कलर में अपना बना सकेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि यह फ़ोन 24 अक्टूबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन नोकिया पार्टनर से खरीदा जा सकेगा. 

अब यूजर्स को मिल रही है और भी खास सुविधा, डोकोमो ने बदला ₹179 वाला प्लान

इसके फीचर्स के बात की जाए तो इसमें LED फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया हैं. वहीं, इसमें कोई फ्रंट कैमरा नहीं है. फोन में हॉटस्पॉट के साथ 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है. इसकी बैटरी 1,500 mAh की बताए गई है. कंपनी का दावा है कि VoLTE पर यह फोन 9 घंटे से ज्यादा का टॉकटाइम देता है. इस फोन का वजन 117 ग्राम है. Nokia 8110 4G दो सिम वाला फोन है.

यह भी पढ़ें...

 

VIVO के इस फ़ोन में हमेशा के लिए भारी कटौती, खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर

XIOMI का नया एलान, आज से यहां से खरीदें Poco F1 Smart Phone

शाओमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च, इस तरह का फीचर किसी दूसरे स्मार्टफोन में नही

Related News