एचएमडी ग्लोबल स्वामित्व वाली फोन निर्माता कंपनी नोकिया ने अपने कई यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, नोकिया ने अपने यूजर्स के इंतजार समाप्त करते हुए हल ही अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 7 प्लस को लांच कर दिया है, इसका दर्शकों के बीच में काफी क्रेज देखा जा रहा है. प्राप्त मीडिया रिपोर्स्ट के मुताबिक इस शांद्रा स्मार्टफोन की कीमत करीब 26000 रु बताई जा रही है. अभी यह फोन लांच किया गया है, एवं इस फोन को आगामी 20 अप्रैल से आॅनलाईन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर प्री-आॅर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा. वहीं ख़बरें यह भी है कि इसके सेलिंग 30 अप्रैल से प्रारम्भ की जाएगी. जानिए क्या है इस स्मार्टफोन में खास... इस फ़ोन की कीमत 25,999 रु है. जबकि इसकी डिस्प्ले 6 इंच (2160 x 1080 pixels) है. इस फ़ोन में 4GB रैम दी गई है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 64GB होगी. नोकिआ के इस शानदार स्मार्टफोन में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट प्रोसैसर भी होगा. जबकि इस स्मार्ट फ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड 256GB का होगा. इस फ़ोन में डुअल कैमरा होगा. फ्रंट कैमरा 16MP जबकि रियर कैमरा 12+13MP का होगा. बैटरी बैकअप की बात करें तो इसके बैटरी 3,800mAh की होगी. साथ ही यह फ़ोन कनैक्टिविटी 4G VoLTE, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटुथ, हैडफोन जैक जैसे फीचर से खुद को काफी खास बनाएगा. XIAOMI जल्द लांच करेगी यह बेहतरीन स्मार्टफोन बिना पेडल लगाए 31 किलोमीटर तक चलेगी यह साइकिल वीडियो: नए फोटोग्राफर्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स