नई दिल्ली : नोकिया के नए स्मार्टफोन D1C को लेकर तरह तरह के लीक सामने आते रहते है जिनकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से होती है. अब एक नयी खबर सामने आयी है की नोकिया का नया एंड्राइड स्मार्टफोन बहुत ही सस्ता हो सकता है. साथ ही यह भी माना जा रहा है की इसे बार्सिलोना में होने वाले एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में लांच किया जा सकता है. वही इसकी कीमत 10000 रुपये के आसपास ही होगी. इस फ़ोन के फीचर को लेकर भी तरह तरह की बाते सामने आयी है जैसे यह 2 वेरिएंट में पेश किया जायेगा वही 5 इंच डिस्प्ले, 2GB रैम और 13 MP रियर कैमरे वाले वेरिएंट की कीमत 150 डॉलर (करीब 10,000 रुपए) होने की उम्मीद है. और दूसरा वेरिएंट 5.5 इंच डिस्प्ले. 3 GB रैम और 16 MP रियर कैमरे वाले फोन को 200 डॉलर (करीब 15,000 रुपए) में लांच किया जा सकता है. वही यह भी माना जा रहा है की इस फ़ोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और एड्रेनो 505 जीपीयू होगा. वही स्टोरेज दोनों ही वेरिएंट में 16 GB हो सकता है. हालाँकि अभी तक नोकिया ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. सर्फेस प्रो 4 में ऑडियो की समस्या हुई ख़त्म आ गया नया अपडेट सैमसंग 2017 में पेश कर सकता है फोल्ड होने वाला ड्यूल-स्क्रीन स्मार्टफोन