ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी nokai ने अपने 4 स्मार्टफोन के दामों में एक साथ कमी कर दी है. इनमे नोकिया 3.1, नोकिया 5.1 प्लस, Nokia 6.1 और Nokia 8 Sirocco शामिल है. आइए जानते है इन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से नोकिया 3.1 इस फोन की कीमत में 1 हजार रूपये की कटौती की गयी है. इसे आप मात्र 10,999 रूपये में अपना बना सकते हैं. पहले इसकी कीमत 11,999 रूपये थी. नोकिया 5.1 प्लस आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके दाम 1500 रूपये रु तक कम किए है. इस फोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटा दी गई है. अब यह फोन केवल 12,999 रूपये में ख़रीदा जा सकता है. Nokia 6.1 आपको बता दें कि कंपनी ने इसके दोनों वेरिएंट की कीमत कम कर दी है. फोन का 3GB रैम वेरिएंट 16,999 रूपये में मिलता है और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 18,999 रूपये है, लेकिन दोनों ही वेरिएंट की कीमत 1500 रूपये घटा दी गयी है. इसलिए अब नोकिया 6.1 के ये दोनों वेरिएंट क्रमशः 15,499 रु और 17,499 रूपये में मिल जाएगा. Nokia 8 Sirocco अब बात करते हैं नोकिया के फ्लैगशिप फोन Nokia 8 Sirocco की. तो कंपनी ने इसकी कीमत में 13,000 रूपये की कटौती की है. इसे अब आप 36,999 रूपये में अपना बना सकते हैं. पहले इसकी कीमत 49,999 रूपये थी. यह भी पढ़े... आज अंतिम दिन, जल्द उठाए आइडिया-वोडा के कैशबैक ऑफर का फायदा बड़ी खबर, अब 30 अक्टूबर से पहले दस्तक देगा ONEPLUS 6T , Apple है इसकी वजह त्योहारों के मौसम में टाइटन ने भरे रंग, पेश की दो बेहतरीन Watch फ्री में ऐसा काम, भारतीयों को आता है खूब रास