NOKIA P1 स्मार्टफोन इन फीचर्स के साथ हो सकता है लांच

हाल में नोकिया ने अपनी धमाकेदार पेशकश के साथ जहा नए स्मार्टफोन नोकिया 6 को लांच कर दिया है. वही इसकी बिक्री शुरू होने के साथ इसके चाहने वालो की होड़ लग गयी है. इसके बाद नोकिया इस नए साल 2017 को और भी खास बनाने वाला है, जिसके चलते नोकिया P1 स्मार्टफोन को भी लेकर आने वाला है. जिसके बारे में हाल ही में खुलासा हुआ है. इस स्मार्टफोन को 128 जी.बी. व 256 जी.बी. स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है. जिसमे 128 जी.बी स्टोरेज वेरिएंट को $800 (करीब 54,500 रुपए) व 256 जी.बी वेरिएंट $950 (करीब 64,700 रुपए) कीमत में उपलब्ध करवाया जा सकता है. 

लीक हुई जानकारी में  नोकिया P1 स्मार्टफोन के बारे में बताया गया है कि  इसमें 5.3 इंच की गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्‍शन वाली डिस्प्ले के साथ Android 7.0  नोगट ऑपरेटिंग सिस्‍टम, Snapdragon 835 प्रोसेसर, 6GB रेम, 22.6 Megapixel रियर कैमरा और 3,500mAh बैटरी दी जा सकती है. 

इस फोन में सामने की तरफ एक होम बटन दिया जाएगा, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा तथा मेटल फ्रेम के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में तीन फ्लैश के साथ कार्ल ज़ीस लेंस वाला इनबिल्‍ट कैमरा व  3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और डुएल स्टीरियो स्पीकर्स दिए जा सकते है.

Flipkart पर आईफोन 6 मिल रहा है 3999 रुपये में

zenfone 3s max दमदार बैटरी के साथ हूआ लांच

ओप्पो का F1s नए वेरियंट में होने वाला है लांच, प्री-बुकिंग हुई शुरू

सैमसंग गैलेक्सी एस8 होगा आईफोन 7 और गूगल पिक्सल से भी सस्ता

 

Related News