नोकिया जल्दी लेकर आने वाला है Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 स्मार्टफोन, Nokia 3 में दिए जायेगे यह फीचर्स

नोकिया ने हाल में अपने Nokia 6 स्मार्टफोन को कुछ देशो में लांच करके दुनिया के सामने अपने स्मार्टफोन की नींव रख दी है. ऐसे में एसएचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड वाले अपने आगामी एंड्रायड स्मार्टफोन के बारे में खुलासा कर दिया है. जिसमे बताया गया है कि Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 स्मार्टफोन को एक साथ 120 देशो में लांच किया जायेगा. इसके साथ ही इन की कीमतों के बारे में भी खुलासा कर दिया गया है, जिसमे नोकिया 3 की कीमत 139 यूरो यानि करीब 9,800 रुपये, नोकिया 5 की कीमत 189 यूरो यानि करीब 13,500 रुपये, नोकिया 6 की कीमत 229 यूरो यानि करीब 16,000 रुपये व नोकिया 3310 (2017) की कीमत 49 यूरो यानि करीब 3,500 रुपये होगी. इन स्मार्टफोन को 2017 की दूसरी तिमाही में एक साथ 120 बाजारों में लॉन्च किया जायेगा. इनके फीचर्स को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आयी है. 

बात करे Nokia 3 के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इसमें  5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर, एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम, 2 जीबी रैम,16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरा दिया जा सकता है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2650 एमएएच की बैटरी के साथ अन्य बेसिक फीचर्स भी दिए जा सकते है. 

LG Stylus 3 स्मार्टफोन में दिए गए है यह शानदार फीचर्स, जाने इसकी कीमत

इस महीने भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन-

ऐसे करे रिकवर एंड्रायड फोन से डिलीट हुआ डाटा

 

Related News