स्मार्टफोन का जमाना है और हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अधिक कम कीमत में काफी बेहतरीन फीचर्स के स्मार्टफोन पेश करने में लगी हुई हैं. एक से एक स्मर्टफ़ोने बाजार में दिन पर दिन पेश हुए जा रहे हैं. नोकिया ने भी अब कुछ ऐसा ही पेश करने में लगी हुई हैं. अब देखना यह है कि नोकिया X7 ग्राहकों द्वारा कितना पसंद किया जाता है. बता दें कि इस फ़ोन को काफी पसंद किया जा रहा हैं, साथ ही कम्पनी ने इसे काफी कम कीमत में बाजार में पेश कर दिया हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में। 6.18 इंच का फुल HD डिस्पले (18:9 स्क्रीन अनुपात), 4 जीबी की रैम, 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ साथ यह फ़ोन आता हैं. प्रोसेसिंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 660 का प्रोसेसर इसमें शामिल है. इसमें पॉवर के लिए 3,500 एमएच की लिथियम-पॉलीमर की बैटरी मौजूद है. वहीं स्मार्टफोन में डुअल बैंड वाईफाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, हॉटस्पॉट, माइक्रो यूएसबी 2.0 टाइप सी, ए-जीपीएस, डुअल 4जी, जीपीएस जैसे फीचर कनेक्टिविटी के लिहाज से बेस्ट साबित होंगी. nokia x7 की कीमत कम्पनी ने ₹16,990 रखी है. दिवाली पर OPPO का बड़ा धमाका, पेश किया 3,700 एमएएच बैटरी और 25MP फ्रंट सेंसर स्मार्टफोन JIO हुई शर्मसार, BSNL 400 का प्लान 100 रु में देकर मचा रही धमाल AIRTEL का JIO समेत सभी कंपनियों पर जोरदार पंच, 5 प्लान से फैली दहशत 25 हजार रु की भारी-भरकम कीमत के साथ ब्लैकबेरी ने पेश किया यह गजब स्मार्टफोन दिवाली में 4 चाँद लगा देगा WhatsApp Stickers feature, ऐसे करें इसका इस्तेमाल ? आपको हिलाकर रख देगा यह टैबलेट, कीमत 10 हजार रु से भी कम