Nokia अपने नेक्स्ट फ्लैगशिप डिवाइस Nokia X71 को 2 अप्रैल को पेश कर सकती है. इस नए स्मार्टफोन में Honor View 20 की समान ही पंच-होल या पिन-होल डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है. विश्व बाज़ार में Nokia को Nokia 8.1 Plus के नाम से पेश कर सकता है. इस स्मार्टफोन में इस वर्ष के अन्य फ्लैगशिप डिवाइस की तरह ही 48 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा दिए होने की सभावना है. इसके अलावा Nokia 9 PureView को भी पेश किया जा सकता है. Nokia 9 PureView को पहले MWC2019 में पेंटा कैमरे के साथ पेश किए जाने की संभावना थी. नोकिआ कंपनी 2 अप्रैल को पेश कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार , Nokia X71 या Nokia 8.1 Plus में ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है. इस फ़ोन में प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है. इसके साथ ही फ़ोन में प्राइमरी शूटर कैमरे में 120 डिग्री का फील्ड व्यू फीचर दिया जा सकता है. हमे प्राप्त जानकारी की अनुसार Nokia 8.1 Plus को ग्लोबल नाम से जबकि Nokia X71 को पहले चीन में पेश किया जा सकता है.पहले भी Nokia X सीरीज के कई मोबाइल फोनो को चीन में लॉन्च किया जा चुका है. पहले इस सीरीज में Nokia X6 को चीन में लॉन्च किया गया था. जबकि दुनिया के अन्य बाजरो में इस स्मार्टफोन को Nokia 6.1 Plus के नाम से लॉन्च किया गया था. यह कंपनी Nokia X71 और Nokia 8.1 प्लस के नाम से दो अलग स्मार्टफोन्स हों सकते है जिनके फीचर्स भी अलग हो सकते हैं Xiaomi का बड़ा ऐलान, सिर्फ चीन और भारत में ही बिकेगा यह स्मार्टफ़ोन आज आएँगे हुवावे के दो नए फोन, हर किसी को देंगे कड़ी टक्कर इस मुड़ने वाले फोन ने उड़ा रखे हैं होश, फीचर्स जान जाएंगे चौंक