मुंबई : मुंबई के उत्तर पूर्व सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिकट पर कौन 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर अब भी संशय कायम है। वर्तमान में इस सीट पर भाजपा से ही किरीट सोमैया सांसद है। किरीट सोमैया जो कि इस लोकसभा सीट पर दो बार सांसद रह चुके है और आवाम तथा रेलवे से जुड़े मसले उठाने और अपने एमपी फंड का पूरा इस्तेमाल करने के लिए पहचाने जाते हैं। लोकसभा चुनाव: मेरठ में गरजे पीएम मोदी, कहा - कोई दबाव मुझे झुका नहीं पाएगा निरन्तर दो बार सांसद रहने के बाद भी सोमैया के नाम पर पार्टी समहति बनाती हुई दिखाई नहीं दे रही है। मुंबई की दोनों लोकसभा सीट पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया। किन्तु इस सीट के लिए भाजपा ने चुप्पी साध रखी है। इसका मुख्य कारण यह बताई जा रही है कि भाजपा -शिवसेना युति के पहले दोनों पार्टी की ओर से एक दूसरे पर हमला किया जा रहा था। किरीट ने कई बार शिवसेना पार्टी और उनके प्रमुख के विरुद्ध बयानबाजी भी की है। लोकसभा चुनाव: बिहार महागठबंधन में दरार के आसार, जिद पर अड़े लालू के लाल यह बयानबाजी शिवसेना के दिल मे किसी कटार की तरह प्रवेश कर गया और अब उनके टिकट के आड़े आ रही है। शिवसेना करीब सभी सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर सहमत हो गई है। यहां तक की जालना लोकसभा सीट को लेकर भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश प्रमुख रावसाहेब दानवे और मंत्री अर्जुन खोतकर के बीच मे उत्पन्न हुए विवाद को सीएम फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मध्यस्थता मे सुलझा लिया गया, किन्तु किरीट के टिकट के मसले पर शिवसेना ने चुप्पी साध रखी है। सीएम फडणवीस ने इस मसले पर उद्धव ठाकरे से भी बात की, किन्तु बात बनती नहीं दिखाई दे रही है। खबरें और भी:- लोकसभा चुनाव: महागठबंधन की बैठक के चलते, शत्रु की कांग्रेस ज्वाइनिंग टली लोकसभा चुनाव: चुनावी रैली करने मेरठ पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी भी हैं मौजूद अफ़ग़ानिस्तान के बाद अब अमेरिका ने भी इमरान को लगाई लताड़, ये थी वजह