सियोल. सोल के एकीकरण मंत्रालय ने कहा है कि परमाणु हथियारों से सम्पन्न उत्तर कोरिया ने अगले हफ्ते बातचीत करने के दक्षिण कोरिया के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. यह मंत्रालय उत्तर कोरिया के साथ संबंधों को देखता है. यह बैठक दक्षिण कोरिया के पैनमुनजोम गांव में हो सकती है. सीमा के पास बसे इस गांव को आम तौर पर शांत समझा जाता है और यहां भारी मात्रा में सैन्य बल भी मौजूद रहता है. इस इलाके में दोनों देश पहले भी कुछ ऐतिहासिक बैठकें कर चुके हैं. मंत्रालय के प्रवक्ता बाएक ताए हुआन ने संवाददाताओं से कहा कि अजेंडे में प्योंगचांग ओलंपिक और अंतरकोरियाई संबंधों में सुधार का मामला शामिल होगा. उत्तर कोरिया द्वारा कई आईसीबीएम और उसके छठे परमाणु परीक्षण समेत 2017 में कई मिसाइल प्रशिक्षण करने से तनाव बढ़ गया है. अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने सियोल को एक मैसेज फैक्स किया. इस मैसेज में उसने मंगलवार को वार्ता करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. बता दें कि वार्ता का यह प्रस्ताव ऐसे समय में सामने आया है, जब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने नए साल के अपने भाषण में चेतावनी दी थी. किम ने कहा था, 'मेरे पास एक परमाणु बटन है.' दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन पहले ही कह चुके हैं कि विंटर ओलंपिक के लिए होने वाली चर्चा दोनों देशों के बीच जमी बर्फ़ को पिघलाने का काम करेगी. कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने सकारात्मक कदम उठाते हुए दोनों देशों की साझी सीमा पर टेलीफोन हॉटलाइन दोबारा शुरू कर दी थी. 'वैश्विक शक्ति बनने की राह पर है भारत' बंगलादेश मंत्रिमंडल में हुई फेरबदल अमेरिका में 'बॉम्ब साइक्लोन' का कहर