अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर उत्तर-कोरिया की आलोचना, फिर आ सकती है किम-ट्रम्प की वार्ता में बाधा

वाशिंगटन. उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच लंबे समय से खराब चल रहे रिश्तों में कुछ समय पहले तब थोड़ी नरमी आई थी और दोनों देशों के नेता परमाणु निशस्त्रीकरण और कई अहम मुद्दों पर बात करने के लिए के आपस में वार्ता करने के लिए राजी हो गए थे. हालाँकि अब  उत्तर कोरिया ने एक ऐसी हरकत कर दी है जिससे इन दोनों देशों के बीच के रिश्ते और बिगड़ सकते है और किम जोंग और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच होने वाली बैठक भी रद्द हो सकती है. 

अमेरिका : 25 सालों बाद आया ऐसा वीकेंड, जब न्यूयॉर्क में नहीं हुई हो कोई गोलीबारी या हत्या

दरअसल उत्तर कोरिया की सरकार ने अपने सरकारी अखबार के जरिये कल (मंगलवार) को अमेरिका द्वारा प्योगयांग पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर अमेरिकी सरकार के साथ-साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गंभीर आलोचना की है. इस आलोचना में कोरियाई सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को लेकर कई तरह के तंज भी कसे है. अमेरिकी सूत्रों के मुतबिक इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अमेरिकी प्रशासन के साथ-साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी उत्तर कोरिया से काफी खफा हो गए है.

पाकिस्तान की निर्भया को मिल रहा न्याय, दोषी को मिलेगी जेल में फांसी

 

सूत्रों के मुताबिक इस खबर के सामने आने के बाद अब अमेरिकी सरकार किम जोंग और उनकी सरकार से इतने खफा हो गए है कि उन्होंने अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बीच अगले महीने होने वाली बैठक को भी रद्द करने का फैसला लिया है. हालाँकि अमेरिकी प्रशासन की और से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.  

ख़बरें और भी 

चीन ने बनाई 'ब्रम्होस' से भी बेहतर मिसाइल, पाक खरीदने को तैयार- रिपोर्ट्स

सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

'मिल्कमैन' के लिए लेखिका एना बर्न्स को मिला मैन बुकर प्राइज

Related News