सियोल: पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही है। अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं और करीब तीन लाख लोग इससे संक्रमित हैं। संकट की इस घड़ी में जहां पूरा विश्व इस महामारी का इलाज ढूढ़ने में लगी है, वहीं उत्‍तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने मिसाइलों का टेस्ट कराया है। इन मिसाइलों के टेस्ट के दौरान खुद किम जोंग उन वहां पर उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलों को उत्तर प्योंगन प्रांत से पूर्वी सागर में परिक्षण किया है। समाचार एजेंसी योनहाप दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ के हवाले से इस संबंध में जानकारी दी। बीबीसी के अनुसार, उत्तर कोरिया ने इस महीने के शुरु में ‘फायरिंग ड्रिल’ के हिस्से के रूप में कई मिसाइल दागे थे। इसके बाद अमेरिका और चीन ने उत्तर कोरिया से परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम समाप्त कर फिर से वार्ता पर लौटने का आग्रह किया है। इन मिसाइलों के टेस्ट के बाद दक्षिण कोरिया की आर्मी ने शनिवार को कहा कि वह स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं। उत्तर कोरिया ने यह ऐलान किया था कि वह 10 अप्रैल को सुप्रीम पीपल्स असेंबली (देश की संसद) का सत्र आयोजित करेगा। इस ऐलान के बाद मिसाइल प्रक्षेपण किया गया है। विश्लेषकों का कहना है कि इस मीटिंग में लगभग 700 नेता शामिल होंगे। 185 देशों में फ़ैल चुका है कोरोना का संक्रमण, अब कुछ ही मुल्क बाकी कोरोना से अमेरिका में 22 लाख और ब्रिटेन में 5 लाख लोगों की मौत ! रिपोर्ट का खौफनाक अनुमान न्यूयॉर्क में कोरोना का कहर, मेयर बोले- अब हम बने इस वायरस का केंद्र