सोल. नार्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में बर्फ मोहत्सव में आने वाले नागरिकों ने सबसे नए हथियारों को देखा. जी हां लेकिन आपको बता दे कि यहां कोई असली हथियार नहीं बल्कि बर्फ से बने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल की प्रतिकृति था. रविवार को किम इल-सुंग स्क्वायर पर शुरू हुए प्योंगयांग आइस स्कल्पचर फेस्टिवल में शामिल दूसरी कलाकृतियों में नार्थ कोरिया के ऐतिहासिक स्थल, डॉल्फिन, मछली पकड़ने की एक नौका और एक ट्रैक्टर शामिल हैं. सरकारी अखबार 'रोडोंग सिन्मुन' ने अपनी एक खबर के साथ एक तस्वीर प्रकाशित की, जिसमें नए साल की पूर्व संध्या पर गर्म कोट पहने लोग हथियार की प्रतिकृति के सामने खड़े होकर कैमरा एवं स्मार्टफोन से तस्वीर ले रहे हैं. नार्थ कोरिया सरकार ने कहा कि कलाकृति में दिखाया गया हथियार ह्वासोंग-15 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है, जो अमेरिका में कहीं भी वार करने में सक्षम है. मिसाइल का बीते साल नवंबर में परीक्षण किया गया था. खबर में कहा गया कि, ''बर्फ की कलाकृति देखकर नवंबर की घटना याद आ गई, जिसने लाखों सैनिकों एवं लोगों में ऊर्जा का संचार किया था. अपनी मां के खिलाफ अदालत जाना बेटे को पड़ा महंगा यहाँ सिर्फ 10 रुपए में मिलता है महिलाओ का जिस्म आतंकवाद पर शिकंजा कसेगी साइबर एजेंसी