टोक्यो. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उ. कोरिया को जापान के लिए खतरनाक बताया. आबे ने नए साल के बाद मी प्रांत में एक धार्मिक स्थल पर कहा कि परमाणु हथियारों से सम्पन्न उत्तर कोरिया किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है. जापान इस समय द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़े खतरे का सामना कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार आबे ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उत्तर कोरिया को उसकी परमाणविक महत्वाकांक्षाएं कम करने के लिये कठोर दबाब बनाने का आग्रह किया है. पिछले कुछ महीनों में इस क्षेत्र में स्थिति और बिगड़ी है. उत्तर कोरिया ने सितंबर में अपना छठां और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था. उत्तर कोरिया ने गत 29 नवंबर को एक मिसाइल परीक्षण किया था जो जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी थी. आबे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर उत्तर कोरिया पर उसकी नीतियां बदलने के लिये दबाब बनाना होगा. उन्होेंने स्थिति की गंभीरता की तुलना द्वितीय विश्व युद्ध से करते हुए कहा कि उस हिंसा का अंत जापान के दो शहरों पर दो परमाणु बम हमलों के बाद हुआ था. मिस्र के कॉप्टिक क्रिश्चिय मनाएंगे क्रिसमस डालें एक नज़र आज की 10 बड़ी ख़बरों पर पेरू : फुजीमोरी को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी