उत्तर कोरिया को झटका, लग सकता है प्रतिबंध

नई दिल्ली. यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल ने उत्तर कोरिया के हाल ही में किए हुए बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट की कड़ी निंदा की. जिसके तहत काउंसिल ने प्योंगयांग के अस्थिरता पैदा करने के व्यवहार के जवाब में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने सहित कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी. यह बयान सर्वसम्मति से जारी किया गया है और इस बात की महत्वता पर जोर दिया है. इस बयान को चीन ने भी समर्थन दिया है.

काउंसिल के सदस्यों ने उत्तर कोरिया से आगे कोई परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट ना करने की बात जाहिर की है. इस तरह उत्तर कोरिया पर एक नया प्रतिबंध लगाने से पूर्व एक अंतिम चेतावनी दिखाई दे रही है. अमेरिका ने इस बयान का ड्राफ्ट तैयार किया है. मिसाइल लॉन्चिंग पर चर्चा करते हुए यह बयान पारित किया गया है.

उत्तर कोरिया ने बीते रविवार को एक लॉन्चिंग किया था. यह अभी तक की सबसे दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल प्रतीत होती है. प्योंगयांग ने अमेरिकी महाद्वीप तक वार कर सकने मे सक्षम परमाणु हथियार विकसित करने के लिए बीते साल की शुरूआत से दो न्यूक्लियर टेस्ट किए हैं और दर्जनों मिसाइल लॉन्चिंग किए हैं.

ये भी पढ़े 

उत्तर भारत में तापमान हो सकता है 47 डिग्री के पार

इस देश में खुलेआम होता है लड़कियों का रेप, छोटी लड़कियों को सौंप देते है सैनिकों को

फिर किया नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल का टेस्ट, समुद्र में गिरी मिसाईल

 

Related News