उत्तर कोरिया ने फिर किया बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण, दुनिया ने कहा 'सनकी'

प्योंगयेंग: तानाशाह किम जोंग उन द्वारा शासित उत्तर कोरिया ने आज शनिवार (1 अक्टूबर) को कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया। उसके पड़ोसी देशों ने इस संबंध में जानकारी दी। इस हफ्ते में यह चौथी दफा है, जब उत्तर कोरिया ने हथियारों का परीक्षण किया है, जिसकी उसके विरोधियों ने कड़ी निंदा की है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने उत्तरी कोरिया के इस कदम को सनकी करार देते हुए कहा कि ऐसे हथियारों के प्रयोग से वह अपने लोगों की पीड़ा बढ़ा रहा है।

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक यियोल ने उत्तर कोरिया के हथियार कार्यक्रम की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया की परमाणु हथियारों की ''सनक'' उसके अपने ही लोगों की पीड़ा को को बढ़ा रही है और उन्होंने ऐसे हथियारों के उपयोग पर दक्षिण कोरिया तथा अमेरिकी सेनाओं की तरफ से ''अत्यधिक कड़ी प्रतिक्रिया'' मिलने को लेकर सतर्क किया। यून ने सशस्त्र सेना दिवस समारोह में कहा कि, 'उत्तर कोरिया ने बीते 30 सालों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की लगातार आपत्ति के बावजूद परमाणु तथा मिसाइल हथियारों के लिए अपना फितूर नहीं छोड़ा है। परमाणु हथियारों का विकास उत्तर कोरियाई जनता को और पीड़ा में डाल देगा।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'यदि उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का प्रयास करता है, तो उसे दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठबंधन तथा हमारी सेना की सख्त प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।'

ईओडब्ल्यू ने की एक साथ 5 जगह पर छापेमार कार्रवाई

तूफ़ान से अमेरिका में मची भारी ताबाही, कई लोगों की मौत, चारों तरफ खौफनाक मंजर

'एक इंच जमीन नहीं देंगे..', रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन को बाइडेन की कड़ी चेतावनी

 

Related News