नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे लोगों की सहूलियत को देखते हुए निंरतर नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। अब उत्तर रेलवे द्वारा हटिया तथा आनंद विहार के बीच 2 अप तथा 2 डाउन ट्रेनों की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त उत्तर रेलवे ने सांतरागाछी तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा के चलते कोरोना कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों की घोषणा की गई, उनकी टाइमिंग और स्टॉपेज। 02583 हटिया से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल- सप्ताह में तीन दिन- वाया बरकाकाना- इस ट्रेन का संचालन 15 जून से 29 जून 2021 तक हटिया रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार तथा बृहस्पतिवार को किया जाएगा। ये गाड़ी हटिया से 13.40 बजे चलेगी और अगले दिन 13.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन रांची, मुरी, रामगढ़, बरकाकाना, तोरी, डैल्टनगंज, गारवा रोड, गारवा नगर उंतरी, रेणुकूट, चोपान, सोनभद्र, चुनार, प्रयागराज तथा कानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 02584 आनंद विहार टर्मिनल से हटिया स्पेशल- सप्ताह में तीन दिन- वाया बरकाकाना- ये स्पेशल ट्रेन 16 जून से 30 जून के बीच आनंद विहार से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये स्पेशल ट्रेन शाम को 20.45 बजे चलेगी तथा अगले दिन शाम के 19.40 बजे हटिया पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को कानपुर, प्रयागराज, चुनार, सोनभद्र, चोपान, रेणुकूट, गारवा रोड, गारवा नगर उंतरी, डैल्टनगंज, तोरी, बरकानाना, रामगढ़, मुरी तथा रांची रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 02585 सांतरागाछी से आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- सप्ताह में एक दिन- ये स्पेशल ट्रेन 14 जून से 28 जून 2021 तक सांतरागाछी रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार चलाई जाएगी। सांतरागाछी रेलवे स्टेशन से ये गाड़ी प्रातः के 10 बजे चलेगी औऱ अगले दिन 8.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को खड़गपुर, टाटानगर, पुरलिया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, गया, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं। 02586 आनंद विहार टर्मिनल से सांतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल- सप्ताह में एक दिन- आनंद विहार रेलवे स्टेशन से इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 जून से 29 जून 2021 के बीच किया जाएगा। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दोपहर में 13.25 बजे चलेगी तथा अगले दिन शाम को 16.15 बजे सांतरागाछी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अपने रूट पर इस ट्रेन को अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, पुरलिया, टाटानगर, खड़गपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 02579 हटिया से आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन)- वाया NSCB गोमो- ये स्पेशल ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन से 16 जून से लेकर 27 जून 2021 के बीच हर बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को दोपहर में 14.35 बजे चलेगी और अगले दिन 13.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन को रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रापुरा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, कोडरमा, गया, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, देहरी ऑन सोन, सासाराम, भाबुआ रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं। 02580 आनंद विहार टर्मिनल से हटिया सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन)- वाया NSCB गोमो- आनंद विहार रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का संचालन 17 जून से 28 जून 2021 के बीच हर बृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार को किया जाएगा। ये सुपरफास्ट स्पेशल आनंद विहार से हर बृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार को शाम 20.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम को 16.45 बजे हटिया पहुंचेगी। अपने रूट पर ये ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भाबुआ रोड, सासराम, देहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफीगंज, गुरारू, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, चंद्रापुरा, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 12वीं की पढ़ाई के बीच लड़की को हुआ फौजी से प्यार, शादी का झांसा देकर फौजी करता रहा ये काम ‘सोशल मीडिया के दुरुपयोग’ को लेकर आज होगी अहम बैठक, ट्विटर और आईटी अधिकारियों से होगी बात कोरोना ने छीने मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता, राजकुमार राव ने जताया दुःख