पिछले 3 साल में पुलिस की गोली से नहीं मरा एक भी निर्दोष व्यक्ति- जम्मू कश्मीर के LG का दावा

श्रीनगर: केंद्र शासित पदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने दावा करते हुए कहा है कि कई हिस्सों से आतंक के इको-सिस्टम का बहुत हद तक सफाया कर दिया गया है। साथ ही पूरे इलाके से उग्रवाद को जड़ से ख़त्म करने की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद सिर्फ सोसाइटी के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि सभ्यता के लिए भी खतरा है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि विकास के रास्ते में बाधा बनने वालों के विरोध में खड़े हों। 

LG मनोज सिन्हा ने कहा कि, 'पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम जम्मू कश्मीर के कई इलाकों से आतंकवाद को खत्म करने में कामयाब हुई है। मगर, इसे जड़ से ही ख़त्म किए जाने की जरूरत है। समाज में कुछ ऐसे तत्व हैं जो नज़र नहीं आ रहे हैं, लेकिन वो समाज को अंदर से खोखला करने की कोशिश में लगे हुए हैं। पुलिस को इन पर नजर बनाए रखनी होगी।' मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि पुलिस की नीति बेकसूर लोगों को परेशान करने की नहीं है, बल्कि दोषियों को सजा दिलाने की है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में पुलिस की गोलीबारी में एक भी निर्दोष आम नागरिक की मौत नहीं हुई है।

मनोज सिन्हा ने आगे कहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने कौशल, समर्पण, गतिशीलता और देश की संप्रभुता की रक्षा करने के संकल्प के साथ सुरक्षा तंत्र की अद्भुत मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि, 'हमें और ज्यादा कमिटमेंट के साथ काम करने की आवश्यकता है, ताकि नए उभरते खतरों को रोका जा सके। बुरी मंशा से काम कर रहे विरोधियों की तरफ से कई ऐसी गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जिन पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों को दोगुनी कोशिश करनी होगी।'

देश में मंकीपॉक्स से पहली मौत दर्ज, UAE में ही संक्रमित हो गया था शख्स, जब भारत पहुंचा तो..

क्या आपको बिजली बिल पर चाहिए सब्सिडी ? दिल्ली में घर-घर जाएगा CM केजरीवाल का पत्र

ललित मोदी और उनकी माँ में संपत्ति को लेकर झगड़ा, आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

 

Related News