देश के दिग्गज टेलकॉम कंपनियों Indian Airtel, Reliance Jio Vodafone-Idea ने अपने रिचार्ज के मूल्यों में वृद्धि कर दी है। इसमें से एयरटेल ने बढे मूल्य 26 नवंबर को देशभर में लागू किया था, जबकि Vodafone-Idea की नई कीमतें 25 नवंबर को रोलआउट हो चुकी थी। वहीं JIO ने आज यानी 1 दिसंबर 2021 को अपनी बढ़ी कीमतों को देशभर में जारी कर दिया है। ऐसे में 500 रुपये के प्राइस प्वाइंट में कौन सबसे किफायती दर पर रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा रहा है। तो चलिए जानते है विस्तार से - बेस टॉक-टाइम प्लान जियो प्लान - 91 रुपये टॉकटाइम- 99 मिनट डेटा- 1 जीबी एयरटेल प्लान - 99 रुपये टॉकटाइम - 99 मिनट डेटा - 200 MB वोडाफोन -आइडिया प्लान - 99 रुपये टॉकटाइम - 99 मिनट डेटा - 200MB डेटा - इस प्लान में अधिक डेटा के लिए JIO बेस्ट प्लान है, जबकि अधिक वैलिडिटी के लिए एयरटेल और Vodafone-Idea को सेलेक्ट किया जा सकता है। डेली 1 जीबी डेटा प्लान जियो प्लान- 179 रुपये वैधता - 24 दिन एयरटेल प्लान - 265 रुपये वैधता - 28 दिन वोडाफोन-आइडिया प्लान - 269 रुपये वैधता - 28 दिन -डेली 1GB डे प्लान में JIO बेस्ट है। जिसके उपरांत Airtel और Vodafone-Idea का नंबर आता है। डेली 1.5 जीबी डेटा प्लान जियो प्लान - 239 रुपये वैधता - 28 दिन जियो प्लान - 479 रुपये वैधता - 56 दिन एयरटेल प्लान - 299 रुपये वैधता - 28 दिन एयरटेल प्लान - 479 रुपये वैधता - 56 दिन वोडाफोन-आइडिया प्लान - 299 रुपये वैधता - 28 दिन वोडाफोन-आइडिया प्लान - 479 रुपये वैधता - 56 दिन - डेली 1.5GB डेटा प्लान में भी जियो ने बाजी मार ली हिअ, जबकि एयरटेल और Vodafone-Idea के प्लान समान हैं। डेली 2 जीबी डेटा प्लान जियो प्लान - 299 रुपये वैधता - 28 दिन एयरटेल प्लान - 359 रुपये वैधता - 28 दिन वोडाफोन-आइडिया प्लान - 359 रुपये वैधता - 28 दिन - डेली 2GB डेटा प्लान में JIO का सबसे किफायती प्लान है। एयरटेल और Vodafone-Idea के प्लान एक समान हैं। इलॉन मस्क ने पराग अग्रवाल की प्रशंसा की भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 11T, कीमत और फीचर्स जानकर हो जाएंगे खुश अंतिम तिथि से पहले IIT रुड़की के इन पदों के लिए करें आवेदन