जो ऐसा सोचते है, वह पूरी तरह एल्कोहल से दूर रहते है. जबकि रोजमर्रा में हम ऐसी कई चीजे इस्तेमाल करते है जिनमे एल्कोहल की मात्रा होती है. सभी प्रकार के परफ्यूम और कोलोजन में एल्कोहल का 50 से 90 प्रतिशत तक होता है. इसका उपयोग ध्यान से करे वरना यह बहुत जहरीला साबित हो सकता है. परफ्यूम में मौजूद एल्कोहल से स्किन को बहुत नुकसान पहुंचता है. सर्दी से राहत के लिए पीया जाने वाला कफ सीरप में लगभग 10 से 40 प्रतिशत तक एल्कोहल होता है. लम्बे समय तक कफ सीरप लेने से शरीर पर नकारात्मक असर होते है. इसलिए डॉक्टर से पूछ कर इसकी डोज लेना चाहिए. हैंड सेनिटाइजर हाथो से कीटाणुओं को हटाने में बहुत फायदा करती है. मगर इसमें एल्कोहल की 60 प्रतिशत मात्रा होती है जो सेहत पर बुरा असर डालती है. वेनिला एसेंस में लगभग 35 प्रतिशत एल्कोहल होता है. इसके लम्बे समय तक सेवन से नुकसान होता है. माउथवाश में लगभग 30 प्रतिशत एल्कोहल होता है, इसे पीने से नशा और जलन दोनों होने की संभावना होती है. ये भी पढ़े इन कारणों से घुटने होते है खराब अचानक भूख लगे तो ये न खाए नाखून बताते है आपको क्या बीमारी है