सामने वाले पर नहीं हम पर निर्भर करता हैं कैसी होगी गंध

शरीर के गंध से जुडी यह बात सुनने में आपको भले ही अजीब लगे, मगर आपको बता दे कि किसी आदमी के शरीर की गंध के लिए दरअसल हम खुद जिम्मेदार होते हैं. किसी का पसीना आपको अधिक बदबूदार लग रहा हैं तो इसमें उस व्यक्ति का कोई दोष नहीं हैं.

अमेरिका में एक स्टडी की गई ही जिसके अनुसार यह एक जीन हैं जो गंध को महसूस करने में अहम भूमिका निभाता हैं. किसी के शरीर की गंध किसी को वेनिला जैसी लगती हैं तो किसी को यूरिन जैसी लगती हैं, और कई बार तो गंधहीन भी लगती हैं. इस स्टडी में यह बताया गया हैं यह गंध महसूस करने वाले पर निर्भर करता हैं. पसीने की गंध किसी को कैसी महसूस हो, यह महसूस करने वाले में पाए जाने वाले ओआर 7डी 4 नाम के जीन पर निर्भर करता हैं.

अलग-अलग लोगो में यह विभिन्न प्रकार का होता हैं. इस रिसर्च के लिए 400 ओडर रिसेप्टर बुलाए गए. इन्हे नाक से गंध सूंघ कर पहचाना जाता हैं मगर रिसर्च में सामने आया कि ओआर7डी4 जीन है जो गंध को महसूस करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं.

ये भी पढ़े 

नाइट फॉल की समस्या पर करें ये घरेलू उपाय

नारियल या जैतून का तेल, किसे इस्तेमाल करे?

बारिश में फंगल इंफेक्शन होने पर ये उपाय करे

 

Related News