नई दिल्ली: गत वर्ष नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई नोटबंदी की घोषणा में बड़े मूल्य के नोट बंद किए जाने के बाद से देश मे अरबपतियों की संख्या में 11 की कमी आई है. जबकि इस दौरान देश में अरबपतियों की कुल संपदा में जोरदार इजाफा हुआ है. इन सबके बीच मुकेश अंबानी 26 अरब डॉलर (175,400 करोड़ रुपये) की संपदा के साथ सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.मंगलवार को जारी एक अध्ययन में यह आंकड़े सामने आए हैं. उल्लेखनीय है कि हुरन ग्लोबल रिच लिस्ट इंडिया के द्वारा किये गए इस अध्ययन में खुलासा हुआ है कि भारत में 132 अरबपति हैं, जिनकी कुल संपदा एक अरब डॉलर या अधिक है. कुल मिलाकर भारत में अरबपतियों की कुल संपत्ति 392 अरब डॉलर आंकी गई है. रिपोर्ट में नोटबंदी के बाद में देश में अरबपतियों की संख्या में कमी आने का जिक्र किया गया है,लेकिन उनकी कुल संपत्ति पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत बढ़ी है. बता दें कि देश के शीर्ष दस सबसे अमीर लोगों की सूची में अंबानी अव्वल हैं. उनके पास 26 अरब डॉलर (175,400 करोड़ रुपये) की संपदा है. इसके बाद 14 अरब डॉलर की संपदा के साथ एसपी हिंदुजा और परिवार दूसरे स्थान पर, 14 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दिलीप सांघवी तीसरे स्थान पर हैं. अन्य लोगों में 12 अरब डॉलर की संपदा के साथ पल्लोनजी मिस्त्री चौथे, लक्ष्मी निवास मित्तल पांचवे (12 अरब डॉलर), शिव नादर छठे (12 अरब डॉलर), साइरस पूनावाला सातवें (11 अरब डॉलर), अजीम प्रेमजी आठवें (9.7 अरब डॉलर), उदय कोटक नौवें (7.2 अरब डॉलर) और डेविड रबेन और साइमन रबेन दसवें (6.7 अरब डॉलर) स्थान पर हैं.बता दें कि नोटबंदी के बाद देश में अरबपतियों की संख्या में 11 की कमी आई है. मुंबई में 42, दिल्ली में 21 और अहमदाबाद में 9 अरबपति हैं. मुम्बई सहित महाराष्ट्र में कुल मिला कर 51 अरबपति है. यह भी पढ़ें 44 बिलियन डालर संपत्ति, 168 लग्जरी कारों के मालिक 'मुकेश अम्बानी' की लाइफ है इतनी शानदार, देखिए Video मुम्बई, अमेरिका के वाशिंगटन और रूस के मास्को से भी अधिक अमीर