कल फिर दोपहर में होगी नोटबंदी पर चर्चा

नई दिल्ली : कल गुरूवार को एक बार फिर राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा होगी। हालांकि चर्चा के लिये समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है। समझा जा रहा है कि विपक्षी दल ने दूसरे दिन भी सरकार को इस मामले में घेरने की तैयारी कर रखी है।

गौरतलब है कि बुधवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुरूआती कार्रवाई से शाम तक नोटबंदी पर चर्चा हुई तथा इस दौरान विपक्षियों ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बुधवार की शाम 6.10 बजे राज्यसभा के उपसभापति पीजी कुरियन ने सदन की कार्रवाई को स्थागित करने का ऐलान किया। कुरियन ने बताया कि कार्रवाई कल गुरूवार की सुबह 11 बजे तक स्थगित रहेगी।

उन्होंने सदन में मौजूद सभी सदस्यों से कहा है कि वे दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक वे इस मामले पर चर्चा कर सकेंगे। गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी को लेकर विपक्षी दलों द्वारा पहले से ही हमला बोला जा रहा है वहीं सदन में शीतकालीन सत्र के दौरान भी सरकार को घेरने को लेकर सभी विपक्षी दलों ने सहमति दी थी।

नोटबंदी पर राज्यसभा में घमासान, लोकसभा स्थगित

Related News