नोटबंदी पर आधारित बांग्ला फिल्म 'शून्यता' के छह सीन सेंसर ने उड़ाए....

नोटबंदी के बाद से ही अब इस मुद्दे पर काफी कुछ सुनने को मिल रहा है. तथा अब इस मामले में एक और नई चीज यह पता चली है की इस मुद्दे पर एक फिल्म का भी निर्माण हो चूका है. जी हाँ खबर के मुताबिक यह एक बांग्ला फिल्म है जिसका नाम है 'शून्यता' इस फिल्म के निर्देशक है शुवेंदू घोष तथा उन्होंने ने भी इस बात की पुष्टि की है की मेरी फिल्म पर से भारतीय सेंसर बोर्ड ने छह सीन काटने को कहे है.

शुवेंदू घोष ने आगे कहा की में सेंसर बोर्ड के कहे मुताबिक फिल्म के उन छह सिनो पर जिसमे  प्रमुख है अहम चरित्रों की नोटबंदी के प्रभावों पर अंतिम संस्कार, बड़ी मछलियों जैसी टिप्पणियां और एक मां-बेटी के बीच की कुछ टिप्पणियां शामिल हैं.

साथ ही शुवेंदु ने कहा के में अपनी फिल्म पर केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की आज्ञा का पालन करूँगा. गौरतलब है की अभी कुछ समय से सेंसर बोर्ड व बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशको के बीच में भी विवाद सुनने को मिल रहा है.   

'दंगल 2' पर अहम खुलासा....

आमिर-करिश्मा अपने-अपने नौनिहालो संग नजर आए....

 

 

Related News