क्या जल्द दूर होगी कैश की किल्लत ?

नई दिल्ली : यह सही है कि 8 नवम्बर को हुई नोटबन्दी की घोषणा के बाद आम आदमी बैंकों और ATM की कतार में लगकर अपने ही रुपए पाने के लिए परेशान हो रहा है. लेकिन यह भी उतना ही सच है कि सरकार भी व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयत्नशील है, और नित नए नियम बनाकर अपनी ओर से भरपूर कोशिश कर रही है. इस कड़ी में यह भी बता दें कि जब से नोटबन्दी हुई है, तब से ही स्विट्जरलैंड से नोटों से भरे बक्से भारत पहुंच रहे हैं. ढाई महीनों में करीब 18 चार्टेड प्लेन ज्यूरिक से कोलकाता में उतर चुके हैं.

आपको सामने यह बात स्पष्ट कर दें कि ये स्विस बैंक से आने वाला काला धन नहीं है. इन कार्गो प्लेन में खाली वॉटरमार्क नोट हैं जो कि पश्चिमी मिदनापुर की साल्बुनी करेंसी प्रेस में छापे गए हैं. इस समय 16 से 17 और चार्टेड कार्गो प्लेन और आने वाले हैं.हर विमान में करीब 280 लकड़ी के बक्से हैं. इन बक्सों में करीब 100 टन नोट आ रहे हैं.

इन नोटों के बारे में सूत्रों ने बताया कि ये बैंकनोट एक स्विस निर्माता ने बनाए हैं. ये स्विस निर्माता नोटों की सामग्री, पासपोर्ट और वीजा आवेदन को छापता है. इन नोटों  के परिवहन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस तरह के कार्गो जहाज के जरिए बंदगाहों पर लाए जाते थे.दो ऐसे और चार्टेड विमान बुधवार और शनिवार को भी पहुंचने वाले हैं. इन विमानों के पहुँचने के बाद फटाफट नए नोट छापे जाएंगे.इससे लगता है कि देश में व्याप्त कैश की किल्लत जल्द दूर हो जाएगी.

सिंचाई विभाग अधिकारी के पास निकले 17 लाख के नए नोट समेत 2.67 करोड़

कालेधन पर वार, स्विट्जरलैंड से हुआ अहम करार

Related News