आस्ट्रेलियाई ओपन: उलटफेर का शिकार हुए नोवाक जोकोविच

मेलबर्न : चैम्पियन नोवाक जोकोविच को आस्ट्रेलियाई ओपन में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच दूसरे दौर के मुकाबले में  जोकोविच, उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से पराजित हो गये. लगातार छह बार से आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाले जोकोविच को 117वीं रैंकिंग के इस्तोमिन ने चार घंटे 48 मिनट में 7-6, 5-7, 2-6, 7-6, 6-4 से हरा दिया है.

जोकोविच विम्बलडन 2008 में हुए ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के बाद अब शुरूआती दौर में हारे है, उस समय उन्हें मैच के दूसरे दौर में मरात साफिन ने हराया था. जोकोविच की सात साल बाद 100 रैंकिंग के बाहर के खिलाड़ी से हार का दूसरा मामला है. इससे पहले जोकोविच रियो ओलंपिक में 145वीं रैंकिंग के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से पराजित हुए थे.

वही इस मैच से निराश जोकोविच ने कहा, ‘मेने अपने स्तर पर अच्छा मैच खेला. आपको उसे श्रेय देना होगा आज कई चीजें उसके हक में रहीं. जिससे उसे मैच जीतने में आसानी हुई. इसमें कोई शक नहीं है कि उसने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नही किया वो बहुत अच्छा खेला और एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में उभरा. मैं ही कुछ ज्यादा नहीं कर सका’ 

Related News