इतिहास में पन्नों में आज 21 नवंबर है कुछ खास

इतिहास से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें हमारे जीवन के लिए कुछ सीख और उपदेश देती है.साथ ही साथ आपने यह भी देखा की जब भी हम किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो अक्सर इतिहास से सम्बंधित बहुत से ऐसे प्रश्न भी पूंछें जाते है. तो आइये हम आपको इन्हीं में कुछ- 21 नवंबर को घटित -घटनाओं से अवगत कराते है. देश और दुनिया के इतिहास में 21 नवंबर के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं.

21 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1979 - मक्का में काबा मस्जिद पर मुस्लिम उग्रवादियों का अधिकार. 1999 - चीन द्वारा अपने प्रथम मानव रहित अंतरिक्ष यान 'शेनझू' का प्रक्षेपण किया गया. 2001 - संयुक्त राष्ट्र ने अफ़ग़ानिस्तान में अंतरिम प्रशासन के गठन का प्रस्ताव रखा. 2002 - मुस्लिम लीग (कायदे आजम) के नेता जफ़रउल्ला ख़ान जमाली पाकिस्तान के प्रधानमंत्री निर्वाचित. 2005 - श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने पूर्व प्रधानमंत्री रत्नसिरी विक्रमनायके को देश का नया.प्रधानमंत्री नियुक्त किया. 2006 - भारत और चीन ने नागरिक परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में साझा सहयोग बढ़ाने का फैसला किया. 2007 - पैप्सिको चैयरमैन इंदिरा नूई को अमेरिकी इंडियन बिजनेस काउंसिल के निदेशक मंडल में शामिल किया गया.

21 नवंबर को जन्मे व्यक्ति 1899 - हरे कृष्ण मेहताब - 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' के प्रमुख नेता तथा आधुनिक उड़ीसा के निर्माताओं में से एक. 1916- नायक यदुनाथ सिंह- परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक 1941- आनंदीबेन पटेल, गुजरात की पहली मुख्यमंत्री 1872 - केसरी सिंह बारहट - प्रसिद्ध राजस्थानी कवि तथा स्वतंत्रता सेनानी.

21 नवंबर को हुए निधन 1517 - सिकन्दर शाह लोदी - बहलोल लोदी का पुत्र और दिल्ली का सुल्तान 1970 - चंद्रशेखर वेंकट रामन, भारतीय वैज्ञानिक 21 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव नवजात शिशु दिवस (सप्ताह) राष्ट्रीय औषधि दिवस (सप्ताह) राष्ट्रीय एकता दिवस (सप्ताह)

Related News