जी हम बात कर रहे है, ब्रिटेन की। जहा के एक शुक्राणु बैंक में काम करने वाले भारतीय मूल के एक ब्रिटिश डॉक्टर ने ऐसा मोबाइल ऐप शुरू किया है जिसका उपयोग कर महिलाए ऐसे व्यक्ति के शुक्राणु आर्डर कर सकती है। जिसे वह अपने बच्चे के सम्भावित पिता के तौर पर सही समझती हो। दरअसल लन्दन स्पर्म बैंक में वैज्ञानिक निर्देशक के तौर पर काम करने वाले डॉ. कमल आहूजा जी का मानना यह है कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला ऐप है। लन्दन स्पर्म बैंक के इस ऐप को आर्डर ए डैडी का नाम दिया है। इससे कोई भी महिला अपनी पसंद के शुक्राणु आर्डर कर सकती है। इससे कोई भी महिला अपने बच्चे के संभावित पिता को चुन सकती है। इस ऐप को क़ानूनी तोर पर मान्यता भी प्राप्त है। और ब्रिटेन के आईवीएफ नियामक ह्यूमन फर्टिलाइजेशन एन्ड एम्ब्रायोलॉजी अथॉरटी की शर्ते पूरी करता है। फिल्म डायरेक्टर ने खोज लिया तैरता हुआ आइलैंड इस झील का पानी पीकर कोई नहीं बचता यह है दुनिया का सबसे हॉन्टेड हाउस