दिल्ली: एक तरफ जहां बच्चियों के खिलाफ यौन अत्याचार रोकने के मकसद के मोदी सरकार ने कानून में संशोधन कर कड़े प्रावधान जोड़ने का फैसला किया है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ चुके एक नेता पर नाबालिग बच्ची के यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगा है. यह मामला तमिलनाडु का है. जहां 10 साल की एक बच्ची अपने पूरे परिवार के साथ घूमने ट्रेन में तिरुवनंतपुरम से चेन्नई जा रही थी. जानकारी के अनुसार रात के वक्त किसी स्टेशन से प्रेम अनंत नाम का शख्स ट्रेन में आया. आरोप है कि इस दौरान ट्रैन में प्रेम अनंत ने आसपास लोगों को सोता देख, वहां बैठी बच्ची के साथ गन्दी हरकते शुरू कर दी. इस घटना के दौरान बच्ची के मां-बाप और परिवार के दूसरे सदस्य भी सो रहे थे. आरोप है कि प्रेम अनंत ने बच्ची को गलत तरीके से कई जगह छुआ. गन्दी हरकतों का अहसास होते ही, बच्ची चीख पड़ी, जिसके बाद सब लोग उठ गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है. सी-60 के कमांडो ने 4 नक्सली का शिकार किया शिवसेना नेता पर बीच सड़क गोलियां दागी, मौत ग्वालियर शहर में ही बनेगा तानसेन संगीत संग्रहालय