नईदिल्ली। ई काॅमर्स वेबसाईट अमेजन द्वारा तिरंगे से युक्त पायदान को अपनी वेबसाईट के माध्यम से सेल आउट करने की सुविधा दी थी। इस मामले में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने उसे चेताया था मगर इसके बाद अब अमेजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो युक्त चप्पलों को ईकाॅमर्स के माध्यम से बेचा है। इस मामले में एक यूज़र ने सरकार से शिकायत की है। अमेजन के इस तरह के कदमों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने आपत्ती ली। इस मामले में एक व्यक्ति ने केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज से शिकायत की। ट्विटर पर पीएम मोदी पीएमओ पर की गई शिकायत के बाद इस मामले में अमेजन को चेता दिया गया। गौरतलब है कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज वाले डोरमैट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेजन को चेतावनी दी थी और अमेजन को तिरंगे से युक्त डोरमैट को वापस लेने और इस मामले में बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया था। सुषमा की अमेजन को चेतावनी, माफ़ी मांगे वर्ना वीजा नहीं सुषमा की फटकार से अमेरिकन कंपनी amazon को नसीहत, तुरंत हटाई तिरंगे वाली डोरमेट तिरंगे के अपमान पर अमेजन ने मांगी माफ़ी, सुषमा ने दी थी चेतावनी