व्हाट्सअप एक ऐसा एप्लीकेशन है जो करोड़ों यूज़र को एक-दूसरे से और बेहतर तरीके से जोड़ कर रखता है. पर क्या आपको पता है की व्हाट्सऐप में बहुत जल्द एक नया फ़ीचर आने वाला है. खबरों के अनुसार अब व्हाट्सप्प में इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस के साथ ग्रुप वीडियो कॉलिंग फ़ीचर भी दिए जाने का पता चला है. WABetaInfo ने रविवार को अपने एक ट्वीट के द्वारा ये जानकारी दी की 2.17.70 आईओएस अपडेट में ग्रुप कॉल के बारे में कोड के द्वारा सभी जानकारी उपलब्ध है. इस जानकारी में आगे बताया गया की अब व्हाट्सप्प में वॉयस और वीडियो कॉल के साथ आपको ग्रुप वीडियो कॉल की भी सुविधा दी जाएगी. WaBetaInfo ने अपने ट्वीट में ये भी बताया की व्हाट्सऐप 2.17.70 वर्ज़न सर्वर को यह पूछने के लिए रिक्वेस्ट भेजता है कि जिस यूज़र को आप कॉल कर रहे हैं वो दूसरे ग्रुप कॉल में तो नहीं है! इस फीचर के आ जाने से आईफोन ऐप में जल्द ग्रुप एडमिन को ज़्यादा पावर मिल जाएगी. वह ग्रुप से एक बार में ही कई सारे ग्रुप के सदस्यों को हटा पाएंगे. WABetaInfo ने इस बात की भी जानकारी दी की व्हाट्सप्प मैसेजिंग ऐप हर किसी के लिए मैसेज भेजकर डिलीट करने वाले फ़ीचर की भी टेस्टिंग कर रही है. गुरुवार को लांच हो सकता है नोकिया 7 जानिए क्या है नोकिया 8 की खासियत 6 जीबी रैम के साथ लांच हुआ नोकिया 7