एयरटेल कंपनी ने सोमवार के दिन अपने ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत की. इस ऑनलाइन स्टोर पर आपको टेलीकॉम कंपनी के द्वारा बेचे जाने वाले स्मार्टफोन ऑफर के साथ मिल जायेगे. एयरटेल कंपनी का ये iphone ऑनलाइन स्टोर पर बिकने वाला पहला स्मार्टफोन है. कंपनी का दावा है की यूज़र्स सिर्फ 7,777 रुपये की कीमत देकर इस हैंडसेट को खरीद सकते हैं. अगर आप इस स्टोर को सिर्फ 7,777 रुपये की डाउन पेमेंट करते है तो इसके बाद आप iPhone 7 का 32 जीबी मॉडल 2,499 रुपये को इजी इंस्टॉलमेंट में पा सकते है. कंपनी ने ये बात बताई की इस iphone को खरीदने के साथ उनको एक पोस्टपेड प्लान भी मिलेगा. जिसमे उन्हें लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग में अनलिमिटेड कॉल के साथ 30 जीबी डेटा भी free मिलेगा, एयरेटल ने अपने नए ऑनलाइन स्टोर के लिए ऐप्पल, एचडीएफसी बैंक, क्लिक्स कैपिटल, साइनीज़ टेक्नोलॉजीज़, ब्राइटस्टार टेलीकम्युनिकेशन्स और वलकन एक्सप्रेस के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी के मुताबिक ये नया ऑनलाइन स्टोर अभी देशभर के 21 शहरों में काम करने वाला है. बीएसएनएल ने दिवाली के मौके पर दिया अपने यूज़र्स को खास ऑफर गूगल से अपनी हिस्ट्री डिलीट करने का आसान तरीका होने वाला है जियो फ़ोन की बुकिंग का दूसरा चरण शुरू