अमृतसर: देश की राजधानी दिल्ली में अतिक्रण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। इसी बीच पंजाब के सीएम और आम आदमी party (AAP) नेता भगवंत मान ने जमीनों पर कब्जा करने वालों को चेतावनी दे दी है। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को चेताते हुए कहा है कि कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। सरकार ने सरकारी और पंचायती जमीनों पर से कब्जा छोड़ने के लिए 31 मई तक समय दिया है। इसके साथ ही सीएम मान ने यह चेतावनी भी दी है कि जमीनें न लौटाने पर केस दर्ज किये जा सकते हैं। सीएम मान ने पंजाबी में ट्वीट करते हुए कहा है कि वह सरकारी और पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले सभी लोगों, चाहे वह राजनेता हों, अफसर या रसूखदार, से अपील करते हैं कि इन ज़मीनों पर 31 मई तक कब्जा छोड़ दें और जमीन सरकार को लौटा दें, वरना पुराने खर्चे और नये पर्चे डाले जा सकते हैं। बता दें कि बुधवार को भी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 सहित दिल्ली के कई हिस्सों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। बुलडोजर की सहायता से कई गैर-कानूनी इमारतों के खिलाफ कार्रवाई की गई। मंगलवार को भी नगर निगम ने न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी पहुंचकर अवैध निर्माण हटाया था। नगर निगम के अधिकारी सोमवार को शाहीन बाग भी पहुंचे थे, मगर स्थानीय लोगों और राजनेताओं के विरोध-प्रदर्शन के बाद वे बगैर कोई कार्रवाई किए ही लौट गए थे। 'दम है तो ताजमहल की जगह मंदिर बनाकर दिखाएं...', भाजपा को महबूबा मुफ़्ती का खुला चैलेंज 'शिवराज सरकार को ओबीसी विरोधी चेहरा सामने आ गया...': कमलनाथ OBC आरक्षण को लेकर MP में छिड़ा सियासी संग्राम, सीएम शिवराज ने रद्द किया अपना विदेश दौरा