नई दिल्ली: भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अब 2 साल से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन की खुराक दे जा सकेगी. DGCI द्वारा इसकी मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सिन को विकसित किया है. यह पूर्णतः भारतीय कोरोना वैक्सीन है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खिलाफ किए गए क्लीनिकल ट्रायल्स में Covaxin तक़रीबन 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी. बता दें कि देश में कोरोना के नए मामलों में निरंतर कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 14, 313 नए मामले सामने आए जो बीते 224 दिन में अब तक की सबसे कम संख्या है. वहीं मौजूदा रिकवरी रेट 98.04 फीसदी दर्ज किया गया जो मार्च 2020 के पश्चात् से सबसे अधिक है. बीते 24 घंटों में 26,579 स्वस्थ होने से कुल रिकवरी रेट बढ़कर 3,33,20,057 हो गया. वहीं अब तक देश में 95.89 करोड़ व्यक्तियों को कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी है. वही प्राप्त हुई खबर के अनुसार, एक्टिव केस कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.63% है. मार्च 2020 के पश्चात् से ये सबसे कम मामले हैं. भारत का एक्टिव केसलोएड 2,14,900 है जो 212 दिनों में सबसे कम है. बीते 109 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.48%) 3% से कम है. वहीं बीते 43 दिनों के लिए डेली पॉजिटिविटी दर (1.21%) 3% से कम है. देश में कोरोना के 11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना के लिए 58,50,38,043 सैम्पलों का परीक्षण किया गया. इनमें से कल 11,81,766 सैम्पलों का परीक्षण किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इसकी खबर दी. केरल सरकार ने कहा- "बीपीसीएल निजीकरण पेट्रोकेमिकल पार्क को..." NHRC का 28वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी बोले- भारत ने विश्व को दिखाया अहिंसा का मार्ग जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी अडानी ग्रुप का हुआ, कब्ज़े में आया सातवां हवाई अड्डा