अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा और भी आसान, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

कोविड शुरू होने के उपरांत से कई तरह के कामों पर ब्रेक लग चुका था. इस वर्ष लोगों को भारी परेशानियों को भी झेलना पड़ रहा है. इनमें से एक है ड्राइविंग लाइसेंस यानी डीएल (DL) बनवाना. पहले लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी. इसके साथ ही लंबी-लंबी लाइन में भी इंतज़ार करना पड़ता था. लेकिन, अब आपको लंबी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं है. अब आप घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) बनवा पाएंगे. अभी यह सुविधा  यूपी में शुरू की जा चुकी है. आपको लर्निंग DL बनवाने के लिए अब  RTO दफ्तर  के चक्कर लगाने की आवश्यता  नहीं है.

ऑनलाइन लर्निंग डीएल बनवाने के फायदे: हम बता दें कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको टेस्ट का सामना भी करना पड़ता था. लेकिन, यूपी की गवर्नमेंट ने यह निर्णय कर लिया है कि अब राज्य के लोग घर बैठे लर्निंग DL बनवा पाएंगे. पहले इस योजना की शुरुआत यूपी के बाराबंकी में शुरू की थी. यह एक पायलट प्रोजेक्ट था जिसके सफल होने के बाद यह पूरे प्रदेश में लागू किया जा चुका है. अब आप बुकिंग स्लॉट (Slot Booking) के दिन किसी भी वक़्त ऑनलाइन टेस्ट दे (Online Test) पाएंगे. हालांकि यह भी साफ किया जा चुका है कि पुरानी व्यवस्था भी लागू रहने वाली है. आपको बता दें कि मौजूदा व्यवस्था के मुताबिक आपको अभी कम से कम 3 माह का वक़्त लगता है लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में. लेकिन, जिसके उपरांत आप चंद दिनों में इसे बनवा पाएंगे.

जानते हैं ऑनलाइन लर्निंग डीएल बनवाने के प्रोसेस के बारे में -

ऑनलाइन लर्निंग डीएल बनवाने के लिए आप sarathi.parivahan.gov.in पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप RTO और फेसलेस (Faceless) के विकल्प पर जाए. आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा जिसे वहां दर्ज करना होगा. आगे आधार का Verification किया जाने वाला है. मोबाइल पर OTP आएगा जिसे आप भरे. इससे आगे का प्रोसेस बढ़ने वाला है. इसके बाद सारे मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करना पेड़ेगा. आपको इसकी फीस जमा करना होगा. ऑनलाइन टेस्ट OTP आएगा. Face Authentication होगा. यहां आप 15 सवाल के जवाब देना जरुरी है. कम से कम 8 सही उत्तर होने चाहिए. आपको तीन मौके मिलेंगे और तीनों बार फेल होने पर आपको ऑफिस जाकर फिर से बुकिंग करना पड़ेगा. 

जनवरी माह के इस दिन लॉन्च की जाने वाली है ये शानदार बाइक

होंडा मोटर जल्द ही चीन में शुरू करने जा रही है अपनी कंपनी

क्या आपकी भी बाइक देती है कम माइलेज तो अपनाएं ये टिप्स

Related News