अब भारत में ही बनेंगे लड़ाकू विमान..! पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर हुआ ऐतिहासिक समझौता

नई दिल्ली: जीई एरोस्पेस ने आज यानी गुरुवार (22 जून) को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ इंडियन एयरफोर्स के हल्के लड़ाकू विमान (LCA)-एमके-2 तेजस के जेट इंजन के संयुक्त उत्पादन के लिए समझौता किया है। इस समझौते को ऐतिहासिक और मील का पत्थर माना जा रहा है। इस समझौते का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान हुआ है। 

बता दें कि, पीएम मोदी इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका गए हैं। पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल के साथ मुलाकात भी हुई। समझौते के संबंध में बताते हुए अमेरिकी कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, ''इस समझौते में जीई एरोस्पेस के एफ414 इंजन के भारत में संयुक्त उत्पादन की संभावना शामिल है और GE एरोस्पेस अमेरिकी सरकार के साथ इस मकसद के लिए आवश्यक निर्यात प्राधिकार प्राप्त करने के लिए काम करना जारी रखेगा।' 

कंपनी ने HAL के साथ समझौता ज्ञान को भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने की दिशा में अहम करार दिया है। जीई एरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जीई के अध्यक्ष एच लॉरेंस कल्प जूनियर ने कहा कि, 'यह ऐतिहासिक समझौता भारत तथा HAL के साथ हमारे दीर्घकालिक गठजोड़ के चलते संभव हुआ है।' बता दें कि भारत में, GE एयरोस्पेस इंजन, एवियोनिक्स, सेवाओं, इंजीनियरिंग, विनिर्माण और स्थानीय सोर्सिंग में संलग्नता के साथ 40 से ज्यादा सालों से मौजूद है। इसके साथ ही, 1986 से, यह भारत के LCA प्रोजेक्ट पर एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और HAL के साथ काम कर रहा है।

विपक्ष की एकता बैठक में आने से RLD प्रमुख जयंत चौधरी का इंकार, सीएम नितीश को पत्र लिखकर बताई वजह

भारत का वो मुस्लिम नेता, जो पीएम मोदी के लिए अमेरिका की महिला सांसदों से भिड़ गया, कहा- जहर उगलना बंद करो

आखिर अरविंद केजरीवाल ने 'कांग्रेस' को आँखें दिखा ही दी, विपक्षी एकता से पहले दे दिया बड़ा अल्टीमेटम !

Related News