एंड्राइड नूगा का अपडेट 7.1.1 वर्जन इस नए फ़ोन में भी मिलेगा

नई दिल्ली : गूगल ने हाल ही अपना नया एंड्राइड वर्जन पेश किया था 7.0 नूगा इसके बाद यूजर्स को इन्तजार था की कब उनके फोन मे यह नया अपडेट देखने को मिलेगा. इसके बाद कई फ़ोन्स में नूगा का अपडेट देखने को मिल रहा है वही इसके बाद अब गूगल ने नूगा का भी नया अपडेट एंड्राॅयड 7.1.1 जारी कर दिया था. गूगल का एंड्राइड अपडेट सबसे पहले गूगल के फ़ोन पिक्सल और नैक्सस के लिए पेश किया जाता है. हाल ही में पेश किया गया गूगल का एंड्राॅयड 7.1.1 नूगा वर्जन अब एक और स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा.

जानकारी मिली है की जल्द ही सोनी एक्सपीरिया एक्स में कब तक एंड्राॅयड 7.1.1 वर्जन आएगा. लेकिन कब तक आएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. बता दे की अभी तक गूगल का यह अपडेट एंड्राॅयड 7.1.1 वर्जन गूगल पिक्सल, गूगल पिक्सल एक्सएल, नैक्सस 5एक्स, नैक्सस 6पी, नैक्सस 6, नैक्सस 9 नैक्सस प्लेयर, पिक्सल सी और जनरल मोबाइल 4जी के लिए 5 दिसम्बर से उपलब्ध है. वही गूगल के फोन्स के अलावा कॉम्पैटिबल फ़ोन इसका बीटा वर्जन यूज़ कर सकते है.

 

जल्द करिये बुक माय शो अपडेट, मिलेगा नया फीचर

फ्रीचार्ज से करे कैशलेस ट्रांसफर और पाए 25 प्रतिशत तक कैशबैक

 

 

Related News