जाने माने मशहूर कॉमेडियन-अभिनेता कपिल शर्मा हाल ही में करीना कपूर खान होस्टेड शो What Women Want में दिखाई दिए। इस शो में कपिल शर्मा ने तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए यह भी बताया कि कैसे आज के समय में कॉमेडी बहुत पेचीदा हो चुकी है तथा कैसे कपिल शर्मा को अपने शब्दों का उपयोग करते हुए बहुत सावधान रहना पड़ता है। करीना कपूर ने पूछा, "एक समाज के रूप में हम निरंतर विकसित हो रहे हैं, 10 वर्ष पहले जो कॉमेडी बहुत फनी लगा करती थी, आज के समय में लोग वैसी चीजों पर खूब विरोध कर रहे हैं। तो अब जब आप अपनी टीम के साथ स्क्रिप्ट लिखने बैठते हैं तो क्या आप इस बारे में बहुत एहतियात बरतते हैं कि हमें इस प्रकार की चीजों पर मजाक नहीं बनाना चाहिए।" वही इस सवाल के जवाब में कपिल शर्मा ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो ऐसा बहुत होता है, मैं पंजाब में अमृतसर से आता हूं तथा वहां पर ये खूब होता है कि दूल्हा पक्ष दुल्हन पक्ष का मजाक बनाता है तथा उसे अलग-अलग नामों से बुलाता है, उसका मजाक उड़ाता है। बॉडी शेमिंग एवं ऐसी तमाम चीजें, ये सब हमारे कल्चर का हिस्सा थीं किन्तु आज यदि आप उन्हें करमें तो उन्हें बॉडी शेमिंग कहते हैं।" कपिल शर्मा ने कहा, "जब आप एक GEC (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) का हिस्सा होते हैं तो आपको शब्दों पर SNPs (Standards and Practices) दी जाती है, वैसे शब्दों पर जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। अभी मुझे अपने चैनल के द्वारा बताया गया है कि मैं 'पागल' शब्द का उपयोग नहीं कर सकता। मुझे यह समझ में नहीं आया तो मैंने पूछा क्यों? बाद में उन्होंने मुझे कारण देते हुए कहा कि वो लोग जिन्हें वाकई इस शब्द से संबोधित किया जाता है, वो ऑफेंड होते हैं।" होटल रूम में पति संग रोमांटिक हुई दलजीत कौर, सामने आई इनसाइड तस्वीर फोटोशूट के दौरान गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुए करण कुंद्रा, वायरल हुआ VIDEO इस मशहूर एक्ट्रेस ने भूकंप को बता दिया एक्साइटिंग, वीडियो देख भड़के लोग